rangana herath sportstiger

श्रीलंका के पूर्व स्टार स्पिनर रंगना हेराथ टेस्ट फॉर्मेट में 400 से अधिक विकेट हासिल करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट में पहले बांए हाथ के स्पिनर रहे है। हेराथ ने अपने इंटरनेशनल करियर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छुड़वाएं है। आज से करीब 6 साल पहले रंगना ने ऐसा ही अनोखा करनामा करके एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। 

अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में रंगाना लिया था 12वां पांच विकेट हॉल 

19 मार्च 1978 को श्रीलंका के  कुरुनेगल में जन्में पूर्व श्रीलंकाई स्टार रंगाना हेराथ ने 93 टेस्ट मुकाबलों में 433 विकेट चटका रखे हैं। हालांकि आज से करीब 6 साल पहले आज ही के दिन यानी 23 जुलाई 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रंगाना हेराथ ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 12वां पांच विकेट हॉल लेकर श्रीलंका को 2-0 से सीरीज जीताने में अहम योगदान दिया था। 

दरअसल कोलंबों में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में रंगाना हेराथ की जादूई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हुए  प्रोटियाज की पूरी टीम 490 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 290 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 2006 के बाद 12 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज में जीत दर्ज की थी। पहली पारी में महज 1 विकेट लेने वाले रंगाना हेराथ ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 6 विकेट अपने नाम किए। 

इसके साथ ही रंगाना हेराथ ने अपने टेस्ट करियर का 12वां पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था। हालांकि 2018 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रंगाना हेराथ सर्वाधिक पांच विकेट हॉल  लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 34 पांच विकेट हॉल के साथ छठें पायदान पर काबिज है। 

हेराथ ने 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया, जिनमें से अधिकांश मुरली के सेवानिवृत्त होने के 10 साल की अवधि में आए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9/127 था जो 2014 के कोलंबो टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ आया था। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 32 बार पांच विकेट लिए।