
Picture Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक छह बरस पहले आज ही के दिन यानी 5 अप्रैल 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बल्ले के साथ कहर बरपाते हुे आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की।
आंद्रे रसेल ने धमाकेदार पारी खेलकर KKR को जिताया रोमांचक मैच
मैच में टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 84 रन और एबी डिविलियर्स के 32 गेंदों में 63 रनों की पारियों की बदौलत आरसीबी ने अपने 20 ओवरों में 205/3 का स्कोर बनाया। पारी के अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 28 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, केकेआर ने मैच के दूसरे ओवर में सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया लेकिन क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा ने 48 गेंदों में 65 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को मैच में बनाए रखा। दोनों क्रमश: 43 और 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके बाद नीतिश राणा ने 23 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया।
हालांकि आखिरी की 18 गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 53 रनों की जरूरत थी।आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की मुंह से जीत छीन ली। रसेल ने पहले सिराज के मैदान से बाहर जाने के बाद गेंदबाजी संभाली और आखिरी तीन गेंदों में दो छक्कों की मदद से 15 रन दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 19वां ओवर लेकर आए इस ओवर में रसेल ने चार छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन जुटाए। अंतिम ओवर में, शुभमन गिल ने एक रन लेकर कोलकाता को मैच जीता दिया। रसेल को धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।