india won their first ever test series in australia in 2019

आज से ठीक 6 बरस पहले भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए आज ही के दिन यानी 7 जनवरी 2019 को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऑस्ट्रेलियन सरजमी पर 71 साल में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की। ऐसा भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ था। इस सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसके 2-1 शिकस्त देकर एतिहासिक कारनामा किया था। भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा हीरो रहे थे। उन्होंने इस सीरीज में 521 रन बनाकर टीम भारत की जीत में अहम भूमिक निभाई थी। 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती थी पहली टेस्ट सीरीज 

भारत और मेजबान टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जिसके दम पर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले सीरीज की शुरुआत एडिलेड ओवल में पहले मैच में भारत की 31 रन की रोमांचक जीत के साथ हुई थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में 123 और 71 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए पर्थ में 146 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पर्थ में 123 रनों की अपनी पारी के साथ सुर्खियां बटोरी। इसके बाद, भारत ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त ली थी।

भारत ने मेलबर्न में जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर लिया था। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सिडनी टेस्ट जीतने या इसे ड्रॉ पर समाप्त करने की जरूरत थी। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत जो ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर थे। दोनों ने शतकीय पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट जीतने की उम्मीदों को डूबा दिया। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाए थे।

चेतेश्वर पुजारा ने 373 गेंदों पर 193 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया और 189 गेंदों का सामना करते हुए 159 रनों पर नाबाद रहते हुए भारत को 600 रनों का आंकड़ा पार करने में अहम योगदान दिया। भारत इतने बड़े स्कोर के जवाब में, ऑस्ट्रेलिया 300 रनों पर आउट हो गया। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को फॉलो-ऑन दिया। उसके बाद, पांचवें दिन दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया  बिना किसी नुकसान के 6 रन बना चुका था, तभी बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया। इस ड्रॉ के साथ भारत ने इतिहास रचते हुए 71 सालों में ऑस्ट्रेलियन सरजमी पर पहली सीरीज अपने नाम की।