alzarri joseph registered best figures on ipl debut in 2019

आज से ठीक छह बरस पहले आज ही के दिन यानी 6 अप्रैल 2019 को मुंबई इंडियंस के युवा डेब्यूडेंट अल्जारी जोसेफ ने अपने करियर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। इसके साथ ही जोसेफ ने आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन बॉलिंग रिकॉर्ड दर्ज करके बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी।

अल्जारी जोसेफ ने कि आईपीएल इतिहास की बेहतरीन गेंदबाजी 

6 अप्रैल 2019 को मुंबई इंडियंस और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेजबान सनराइडर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके चलते बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड की 26 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद की ओर से सिध्दार्थ कोल ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान हैदराबाद की शुरुआत औसत रही। हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो के रूप में 33 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। मुंबई के डेब्यूडेंट अल्जारी जोसेफ ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद जोसेफ की घातक गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की टीम ताश के पत्तों के समान बिखर गई। पूरी टीम महज 17.4 ओवरों में 96 रनों पर सिमट गई। दिपक हुड्डा 20 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं मुंबई की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर के अपने स्पेल में 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडिन भी कराया। 

इस शानदार गेंदबाजी के साथ अल्जारी जोसेफ आईपीएल इतिहास में बेहतरीन गेंदबाजी कराने वाले दिग्गजों की लिस्ट में टॉप पर शुमार हो गए। उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवरी को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 2008 आईपीएल में 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। 

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े -

6/12 – अल्जारी जोसेफ (MI)

6/14 – सोहेल तनवीर (RR)

6/19 – एडम ज़म्पा (RPS)

5/5 – अनिल कुंबले (RCB)

5/12 – इशांत शर्मा (DC)