
IPL
आज से ठीक छह बरस पहले आज ही के दिन यानी 19 अप्रैल 2019 को आईपीएल 2019 का 35वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह विराट कोहली के आईपीएल करियर का पांचवां सैंकड़ा था।
विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर RCB ने जीता मैच
घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 58 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से आईपीएल करियर का पांचवां सैंकड़ा जड़ा। उनके अलावा मोईन अली ने 28 गेंदों ने 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हैरी ग्रुनी समेंत सुनील नरेन और आंद्रे रसल और कुलदीप यादव ने के हिस्से में 1-1 विकेट आए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआती 4 विकेट महज 79 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि उसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने आंद्रे रसल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी की। हालांकि आंद्रे रसल 25 गेंदों में 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कोलकाता को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि उनके दुर्भाग्यवंश रन आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित ओवरों में महज 203 रन ही बना सकी। हालांकि नीतिश राणा ने 46 गेंदों में 85 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को जीताने की भरकस कोशिश की लेकिन मैच जीताने में नाकाम रहे।