आज से चार बरस पहले 17 से 21 दिसंबर 2020 के बीच भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020 का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया। उस मुकाबले की दूसरी पारी में आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर 2020 को भारतीय टीम मैच की दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। इस निराशाजनक पारी के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रनों पर सिमटने वाली पहली टीम बन गई।
एडिलेड में 36 रनों पर ढेर हुई थी भारतीय टीम
बॉर्डर-गावस्कर 2020 की शुरुआत भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं थी। एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। खेले गए इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 244 रन बोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने क्रमश: 42 और 43 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने सर्वाधिक चार और कमिंस ने तीन विकेट अपने नाम किए।
हालांक भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 72.1 ओवर में महज 191 रनों पर रोक दिया। उनकी ओर से कप्तान टिम पैन और मार्नस लाबुशेन ने क्रमश: 73 और 47 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अश्विन ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभी भारत इस झटके से उभरी नहीं थी कि पैट कमिंस ने 15 रनों के स्कोर पर भारत के चार विकेट चटका लिए। मयंक अग्रवाल से लेकर बुमराह, पुजारा, रहाणे पवेलियन भेजा।
इसके बाद लड़खड़ाती भारतीय पारी महज 36 रनों पर ढेर हो गई। मयंक अग्रवाल (9 रन) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे, जबकि जोस हेजलवुड ने 5, मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके थे। मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए थे। कप्तान कोहली 4, पृथ्वी शॉ 4, हनुमा विहारी 8, रिद्धमान साहा 4, उमेश यादव 4 रन बनाए थे, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खाता नहीं खोल पाए थे। हालांकि इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए तीन में से दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की और एक टेस्ट ड्रॉ कराकर सीरीज 2-1 अपने नाम की।