mumbai indians beat the delhi capitals by five wickets in dubai to seal their fifth ipl title in 2020

Credits: IPL/X

आज से 5 बरस पहले आज ही के दिन यानी 10 नवंबर 2020 को मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना पांचवां खिताब जीता। दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम ने अपने दिल्ली को पांच विकेट के अंतर से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था।

दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीता था पांचवां आईपीएल खिताब

10 नवंबर 2020 को खेले गए इस फाइनल मैच में दिल्ली  के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि अय्यर का फैसला बेहद बुरा साबित हुआ। टीम ने महज 22 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। 

दिल्ली को पहले झटका लगा मार्कस स्टोइनिस के रुप में लगा। जब वह मैच की पहली गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद रहाणे और शिखर धवन भी जल्दी चलते बने। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत की जोड़ी ने दिल्ली की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए क्रमश: 65 और 56 रनों की पारियां खेलकर दिल्ली को निर्धारित ओवरों में 156 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

 इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका। एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली लगभग जीत गई थी, लेकिन मुबंई ने आखिरकार 18.4 ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन की बदौलत जीत दर्ज की। 

इसके साथ रोहित शर्मा आईपीएल फाइनल में दो या दो से अधिक शतक बनाने वाले पहले कप्तान बन गए। इससे पहले उन्होंने 2015 में सीएसके के खिलाफ 26 गेंदों में 50 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, सीएसके द्वारा 2010 और 2011 में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल खिताब का बचाव करने वाली केवल दूसरी टीम बन गई।