india defeated australia at gabba to register a historic test series win down under in 2021

आज से 4 बरस पहले आज ही कि दिन यानी 19 जनवरी 2021 को भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की। हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। इससे पहले भी भारत ने बीजीटी 2018-19 में जीत दर्ज करते हुए 71 साल के सूखे को तोड़ दिया था। हालांकि, 2020-21 बीजीटी सीरीज जीत भारतीय फैंस के लिए सबसे यादगार में से एक साबित हुई। 

भारत ने 2021 में इतिहास रचते हुए जीती थी लगातार दूसरी बीजीटी सीरीज 

भारत को 2020-21 बीजीटी के पहले मैच में एक बड़ा झटका लगा। जब भारतीय पारी एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद भारत को पहले मैच में एक अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद लोग भारतीय टीम की सीरीज में करारी शिकस्त की भविष्यवाणी करने लगे। कई लोगों का मानना था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 4-0 से व्हाइट-वॉश कर देगी। इसके अलावा, भारत को एक और झटका लगा। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते मैच के बाद उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने अगले तीन मैचों के लिए टीम की कमान संभाली। 

पहले मैच में एक झटके के बाद, भारत को सीरीज में वापसी करने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा मैच जीतने की जरूरत थी। इसके बाद, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सामने से नेतृत्व किया और कप्तान की 112 (223) रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबर की। उसके बाद, सिडनी में तीसरे टेस्ट में मेहमानों ने साधारण प्रदर्शन किया। जिसके चलते मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ। अब, सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना था, जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने उस समय पिछले 32 वर्षों में एक भी नहीं खेला था।

शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरुआती झटका के बाद के बावजूद पहली पारी में 33 रनों की बढ़त दर्ज की। इसके बाद, अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलते हुए, मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 328 रनों का लक्ष्य दिया। टेस्ट मैच के आखिरी दिन, शुभमन गिल ने 91 (146) रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 56 (211) रन बनाए। उसके बाद, ऋषभ पंत नाबाद 89 * (138) रन बनाकर नाबाद रहे और तीन ओवर शेष रहते भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम की।