sanju samson s third ipl ton went in vain as rr choked while chasing 222 vs pbks in ipl 2021

आज से ठीक 4 बरस पहले आज ही के दिन यानी 12 अप्रैल 2021 को आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में संजू सैमसन की 119 रनों की कप्तानी पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने संजू सैमसन के शतक पर फेरा पानी 

खेले गए इस मुकाबले में 22 रनों पर पहला झटका लगने के बावजूद पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल की 50 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी के दमपर मजबूत वापसी की। राहुल के बाद क्रिस गेल ने 28 गेंदों में 40 रन और दिपक हुड्डा के 28 गेंदों में 64 रनों के शानदार कैमियो के चलते पंजाब किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बोर्ड पर लगाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युवा गेंदबाज चेतन साकरिया ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा क्रिस मोरिस के हिस्से में दो सफलताएं आई। वहीं रियान पराग ने भी एक विकेट अपने नाम किया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं मनन वोहरा भी 12 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। हालांकि कप्तान संजू सैमसन दूसरे छोर पर खड़े रहे। हालांकि आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। 

ऐसे में आखिरी ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने डॉट गेंद के साथ शुरुआत की। अगली दो गेंदों पर संजू-मोरिस की जोड़ी दो सिंगल जुटाने में कामयाब रही। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने फुल गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का जड़ा। ऐसे में आखिरी दो गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। लेकिन पांचवीं गेंद फिर डॉट गई। वहीं आखिरी गेंद पर संजू सैमसन 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।