on this day in 2022 pakistan were whitewashed at home in a series of three or more tests for the first time in their history when england won the karachi test by eight wickets sportstiger

आज से 2 बरस पहले आज ही के दिन यानी 20 दिसंबर 2022 को इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आखिरी टेस्ट मुकाबला 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रचा। यह पहली बार हुआ था जब पाकिस्तान को तीन या इससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने घर पर आकर क्लीन स्वीप किया था। 

पाकिस्तान को घर पर 0-3 से हराकर इंग्लैंड ने रचा था इतिहास 

इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में शुरुआत दो मुकाबले में  क्रमश: 74 और 26 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी। सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला 17 से 20 दिसंबर 2022 के बीच करांची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि कप्तान बाबर आजम और आगा सलमान समेत अजहर अली ने शानदार पारियां खेलकर टीम को 304 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। बाबर ने 78, आगा सलमान ने 56 और अजहर अली ने 45 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। 

जवाब में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 354 रन बोर्ड पर लगाते हुए 50 रनों की अहम बढ़त दर्ज की। उनकी ओर से हैरी ब्रुक ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स फॉक्स ने 64 रनों का योगदान दिया।इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 216  रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और साउद शकील ने दो अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि जवाब में इंग्लैंड ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 28.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने 41 और बेन डकेट ने 78 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान को पहली बार घर में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया।