Joe Root became the youngest player to reach 10000 Test runs

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने आज ही के दिन यानी 5 जून 2022 को इतिहास रचा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में जो रूट ने अपना शतक जड़ते हुए 10 हजार रन पूरे किए थे। इसके साथ जो रूट ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर बने थे। रूट से पहले यह कारनामा पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ने किया था। 

10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने जो रूट 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2022 लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए नाबाद शतक लगाया। उनकी शतक के दम पर इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे कम वक्त में उन्होंने ये कमाल करने का गौरव हासिल किया। 

जो रूट ने आज ही के दिन यानी 5 जून 2022 को टेस्ट क्रिकेट के अपने 118वें मैच में 10,000 रन का आंकड़ा छूआ। उन्होंने 10,000 रन पूरे करने के में 9 साल और 156 दिन का वक्त लिया और सबसे कम समय में टेस्ट क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। रूट ने अपने सीनियर खिलाड़ी एलिस्टर कुक का रिकार्ड तोड़ दिया जो उनसे पहले सबसे कम समय में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज थे। कुक ने 10 साल और 87 दिन में ये कमाल किया था। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 11 साल 280 दिन में टेस्ट में 10,000 रन बनाए थे।

वहीं क्रिकेट की दुनिया में यह कारनामा करने वाले जो रूट 14वें बल्लेबाज बने थे।  गौरतलब है कि जो रूट ने अब तक खेले गए 140 टेस्ट मुकाबलों में 49.7 की शानदार औसत से 11736 रन बना चुके हैं। जिसमें 31 शतकीय और 61 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।