
आज से ठीक 3 बरस पहले आज ही के दिन यानी 6 मार्च 2022 को रवींद्र जडेजा ने अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया। जिसके दम पर भारत ने मोहाली में दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया। इस मुकाबले में जडेजा ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और बल्ले से 175 रनों का योगदान दिया। साथ ही दोनों पारियों में क्रमशः पांच और चार विकेट भी लिए। इसके साथ, जडेजा एक ही टेस्ट मैच में 150 से अधिक रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले इतिहास के छठे खिलाड़ी भी बन गए।
रवींद्र जडेजा ने किया अपने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 175 * (228) रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर 96 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल थे, जबकि हनुमा विहारी ने128 गेंदों में 58 और रविचंद्रन अश्विन ने 82 गेंदों में 61ने भी अपने-अपने अर्धशतक बनाए। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिए जबकि लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला।
भारत के 574 रनों के जवाब में, श्रीलंका 174 रनों पर आउट हो गया, जिसमें पथुम निसांका ने 61 * (133) रन बनाए। भारत को पहली पारी में 400 रनों की बढ़त मिली थी। बल्ले से 175 रन बनाने के बाद, रवींद्र जडेजा ने गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर पांच विकेट चटाकए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
फॉलो-ऑन पर लागू होने के बाद, श्रीलंका को दूसरी पारी में सिर्फ 178 रनों पर आउट कर दिया गया। इसके साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त लेते हुए केवल तीन दिनों में टेस्ट मैच समाप्त कर दिया। जडेजा ने फिर से 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच जीता।