आज से 1 बरस पहले भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज ही के दिन यानी 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। अब तक खेले गए सात में से लगातार चार मुकाबले हारने के चलते पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार लटकी हुई थी।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए हर हाल में यह जीतना था। ऐसे में फखर जमान की विस्फोटक पारी के दम पर पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी थी।
फखर जमान ने बेंगलुरु में कीवी गेंदबाजों की थी जमकर धुनाई
वनडे वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाकिस्तान के वर्ल्ड कप सफर को जारी रखने के नजरिए से काफी अहम था। ऐसे में पाकिस्तान को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था। पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर कीवी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
कीवी टीम ने रचिन रवींद्र (108 रन) की शतकीय पारी और केन विलियमसन की 95 रनों की शानदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 401 रन बोर्ड पर लगाए। ऐसे में बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पाकिस्तान को डीएलएस मैथ्ड के अनुसार 30 ओवरों में 200 रनों की दरकार थी।
ऐसे में पाकिस्तान ने अब्दुला शफीक के शुरुआती विकेट के बाद फखर जमान के 126 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान की शानदार जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया। इस दौरान फखर ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 11 छक्कों की मदद से यह शानदार पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद बाबर आजम 63 गेंदों पर 66 रनों का योगदान देकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
हालांकि इस जीत के बावजूद पाकिस्तान इंग्लैंड के हाथों अगले मुकाबले में 93 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।