india women register first test win at home in nine years over england in 2023

Courtesy: BCCI

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 2023 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड को 347 रन के अंतर से हराकर नौ साल में घर पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। यह महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे अधिक जीत थी।

इससे पहले भारत ने 1998 में कोलंबो के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड में पाकिस्तान पर श्रीलंका की 309 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत की पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक बनाने के अलावा, दीप्ति शर्मा इंग्लैंड की दोनों पारियों में नौ विकेट लेकर भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। 

भारतीय महिला टीम ने 9 साल बाद घर पर दर्ज की थी पहली टेस्ट जीत 

मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर को बहुत अच्छी बल्लेबाजी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने किया। हालांकि इंग्लैंड ने जल्दी ही शुरुआती दो विकेटों चटका लिए। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा बिना ज्यादा योगदान दिए सस्ते में पवेलियन लौट गई। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेली और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

भारत ने पहली पारी 104.3 ओवर में 428 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन ने तीन-तीन विकेट लिए थे। लेकिन, जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो नेट साइवर-ब्रंट के असाधारण अर्धशतक के बावजूद वे 35.3 ओवरों में सिर्फ 136 रनों पर सिमट गई। जहां तक भारतीय गेंदबाजी की बात करें दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन स्पेल कराते हुए महज 4.3 ओवरों में सिर्फ सात रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें चार मेडन शामिल थे, जिससे मेहमान टीम को कम कुल पर आउट करने में मदद मिली।

हरमनप्रीत कौर ने फॉलो-ऑन नहीं लिया। जिसके चलते भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजों की कुछ तेज-तर्रार पारियों के बाद 42 ओवरों में 186/6 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी, जबकि चार्ली डीन ने चार विकेट लिए। ऐसे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 479 रनों के विशाल लक्ष्य रखा गया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 27.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई, जिससे उसे 347 रनों से भारी हार का सामना करना पड़ा। दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए।