भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज से एक बरस पहले आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर, 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में अपने भारत दौरे पर एक प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि उन्हें इकलौते टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था टेस्ट मुकाबला
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बोर्ड पर लगाए। मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने पहले दो विकेट मात्र सात रन के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। मूनी ने 94 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि मैकग्रा ने 56 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने चार, स्नेहा राणा ने तीन और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के 219 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 90 रनों की साझेदारी की। शेफाली वर्मा 59 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि स्मृति मंधाना ने 106 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋचा घोष ने104 गेंदों में 52 रन, जेमिमा रोडिग्यूज ने 121 गेंदों में 73 रन और दीप्ति शर्मा 171 गेंदों में 78 रनों की पारियां खेलकर भारत को विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी पारी में, ऑस्ट्रेलिया 261 रनों पर आउट हो गया, जिससे भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला। स्नेह रण ने चार विकेट लिए, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्राकर ने एक विकेट लिया। इसके बाद स्मृति मंधाना ने दूसरी पारी में नाबाद 38 (61) रन बनाए जिससे भारत ने 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।