
आज से ठीक 2 बरस पहले आज ही के दिन (On This Day) यानी 28 फरवरी 2023 को मेजबान न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में, न्यूजीलैंड ने फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर होने के बाद एक रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने उपलब्धि बड़ी अपने नाम करते हुए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में फॉलोऑन के बाद जीतने वाली केवल चौथी टीम और एक रन से जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बनने का का कीर्तिमान अपने नाम किया।
फॉलोऑन के बाद न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता रोमांचक टेस्ट मैच
मुकाबले की बात करें तो कीवी कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम ने युवा हैरी ब्रुक की 176 गेंदों पर 186 रनों की और जो रूट के 224 गेंदों पर नाबाद 153 रनों की शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाकार पारी घोषित किया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सर्वाधिक 4 और माइकल ब्रेसवेल ने 2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी को उतरी कीवी टीम शुरुआती झटकों के बाद टिम साउथी की 73 रनों की कप्तानी पारी के दम पर 209 रन बना सकी। इंंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 61 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में पहली पारी में 226 रनों से पिछडने के चलते मेजबान टीम को मजबूरन फॉलो ऑन खेलना पड़ा।हालांकि फॉलो ऑन में बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम ने केन विलियमसन के 132 रन और टॉम ब्लंडेल की 90 रन और टॉम लाथम की 81 रनों की पारियों के दम पर 483 रन बोर्ड पर लगाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 5 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को मैच के आखिरी दिन 210 रनों की जरूरत थी और नौ विकेट हाथ में थे। लेकिन एकदम से इंग्लैंड ने महज 80 रनों पर 5 विकेट पर गंवा दिए। उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच 121 रन की साझेदारी ने पारी को संभाला, लेकिन नील वैगनर शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पारी आखिर में लड़खड़ा गई और जीत से 1 रन दूर महज 256 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।