on this day in 2023 nz vs aus was highest scoring game in odi world cup history

आज से करीब एक साल पहले भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में आज ही के दिन यानी 28 अक्टूबर 2023 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया। खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों के पहाड़ लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 383 रन बना सकी। हालांकि कीवी टीम की हार के बावजूद यह मैच वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक रन स्कोर वाले मैच के रूप में दर्ज हो गया। 

खेला गया था वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे रोमांचक मैच 

क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाला वनडे वर्ल्ड कप मैच का अंत धर्मशाला में एक रोमांचक तरीके से समाप्त हुआ। पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड की 67 गेंदों पर 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 388 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। हेड ने अपने शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और 7 छक्के जड़े। साथ ही डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर की नीव रखी। 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 388 रनों का पीछा करने उतरी  न्यूजीलैंड टीम  करीब तो आ गई लेकिन मुकाबला जीतने में नाकाम रही। दरअसल  न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में बेहद धीमी शुरुआत की। हालांकि डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर कीवी टीम को मैच में वापसी करवा दी।

रवींद्र ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ते हुए कीवी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। वहीं दूसरे छोर पर खड़े जिमी नीशम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मुकाबला करीब ला दिया। ऐसे में कीवी टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन बनाने थे। 

मिचेल स्टार्क आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वाइ़ड और चौका दिया। नीशम ने फिर अगली तीन गेंदों पर दो-दो रन बनाए, लेकिन वह चौथी गेंद पर वह दूसरे रन का प्रयास करते हुए रन आउट हो गए। यह वैसा ही था जैसे 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मार्टिन गुप्टिल रन आउट हुए थे। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला पांच रन से जीत लिया। इस मैच में कुल 771 रन बने , जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सबसे अधिक थे, इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के नाम था जिसमें 724 रन बने थे।