
Picture Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 2 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला खेला गया था। खेले गए उस मुकाबले में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोलकाता को ऐतिहासिक जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने इस मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के जड़कर शानदार कारनाम किया।
रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में जड़े लगातार पांच छक्के
मैच की बात करें तो गुजरात टाइंटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने विजय शंकर की 24 गेंदों में 63 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की शानदार पारी खेलकर कोलकाता को मैच में जिंदा रखा।
हालांकि मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजकर हैट्रिक अपने नाम की। इसके साथ ही राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की मैच में वापसी भी करा दी।
केकेआर को यह रोमांचक मैच जीतने के लिए आखिरी 18 गेंदों में 48 रनों की जरूरत थी। यह मुकाबला जीतने के लिए केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी। ऐसे में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर लेकर आए यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर गुजरात टाइंटस के जबड़े से जीत छीनकर कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच जीता दिया। रिंकू सिंह की इस धमाकेदार पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने असंभव जीत को संभव में बदकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही रिंकू सिंह ने राशिद खान की हैट्रिक पर पानी फेर दिया।