on this day in 2024 australia won the men s under 19 world cup beating india by 79 runs

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 11 फरवरी 2024 को साउथ अफ्रीकी के बिनोनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से करारी शिकस्त देकर 2010 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दी थी करारी शिकस्त 

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्य क्रम में भारतीय मूल के बल्लेबाज हरजस सिंह ने 64 गेंदों पर 55 रनों का योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। उनके अलावा कप्तान ह्यूग विएबजेन ने 48 और ऑलिवर पीक ने 46 रनों का महत्वपूर्ण यागदान दिया था। भारत की ओर से राज लिंबानी ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए थे। उकने अलावा नमन तिवारी के हिस्से दो सफलताएं आई थी। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। अर्शिन कुलकर्णी महज 3 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद मुशीर खान भी 22 रनों के स्कोर पर चलते बने। हालांकि एक छोर पर आदर्श सिंह ने 77 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। जिसके चलते भारत की पूरी टीम महज 174 रनों पर सिमट गई है। आदर्श के अलावा भारत की ओर से मुरुगन अभिषेक ने नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों का योगदान दिया था।

हालांकि उनकी यह पारी भारतीय टीम को मुकाबला जीताने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से महली बियर्डमैन ने सात ओवरों के अपने स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और राफ मैकमिलन ने 43 रन देकर 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 2010 के बाद वर्ल्ड कप खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था।