daryl mitchell gifted fan his gloves after breaking his phone during practice session

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 7 मई 2024 चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने अपने ताकतवर शॉट से आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले धर्मशाला में अभ्यास सत्र के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स फैन का आईफोन तोड़ दिया। हालांकि इसके बाद मिचेल ने दरियादिली दिखाते हुए फैन को अपने बल्लेबाजी ग्ल्व्स गिफ्ट किए।

जब डेरिल मिचेल ने तोड़ा चेन्नई फैन का आईफोन 

दरअसल 5 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बीच आईपीएल का 53वां मुकाबला खेला गया था। एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच से पहले चेन्नई के कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल बाउंड्री लाईन के पास बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे।

इस दौरान मिचेल ने एक शॉट लगाया जो भीड़ में बैठे एक फैन के जाकर लगा। उस दौरान उस फैन का आईफोन टूट गया। इसके बाद कीवी बल्लेबाज ने तुरंत फैन से हालचाल पूछा। यही नहीं डेरिल मिचेल ने उस फैन से माफी मांगते हुए उसे अपने बल्लेबाजी ग्लव्स गिफ्ट किए। इसका वीडियो फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उसके बाद वो वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा हो गया था।

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड 

आईपीएल 2024 में साधारण प्रदर्शन के चलते डेरिल मिचेल आईपीएल 2025 पहले आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग की दो बार की चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने इनको खरीदा। जहां उन्होंने पहले ही मुकाबले में 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेलकर लाहौर जीत में अपने अहम योगदान दिया।