
आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान गुजरात टाइटंस को 17.3 ओवरों में महज 89 रनों पर ऑलआउट करके केवल 8.5 ओवरों में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने तीन विकेट चटकाए।
दिल्ली के गेंदबाजों के सामने 89 रनों पर ढेर हुई गुजरात टाइटंस
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाजों के सामने महज 17.3 ओवरों में 89 रनों पर ढेर हो गई। गुजरात की ओर से राशिद खान 24 गेंदों में 31 रन बनाकर गुजरात के टॉप स्कोरर रहे। वहीं उनके अलावा साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया क्रमश: 12 और 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने 2.3 ओवरों में 14 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इनके अलावा इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरुआत की। ऑस्ट्रेलियाई जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 10 गेंदों पर 20 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, पृथ्वी शॉ (7) और एक रन पर आउट अभिषेक पोरेल (15) सस्ते में आउट हो गए, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीन विकेट खो दिए। हालांकि, मेहमान टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना अभी भी आसान था। वेस्टइंडीज के शाई होप ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े, जिससे मेहमान टीम लक्ष्य की ओर बढ़ गई।
हालांकि इस दौरान अफगानी स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर होप को आउट किया, जब उन्हें बैकवर्ड पॉइंट पर मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। कप्तान ऋषभ पंत सुमित कुमार के साथ मिलकर दिल्ली को मैच जीताया। दिल्ली की ओर से कप्तान पंत ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली। यह आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस का सबसे कम स्कोर है।