
Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 अप्रैल 2024 को दिल्ली कैलिटल्स ने आईपीएल 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रनों से जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होमग्राउंड पर बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
युवा ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली टीम का यह आईपीएल इतिहास का बसे बड़ा टोटल है। इससे पहले आईपीएल में कभी भी 250 रनों से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं किया था।
इस मुकाबले में दिल्ली के युवा बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क ने 27 गेंदों पर 311 की स्ट्राइक रेट से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा शाई होप ने 17 गेंदों में 41 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर टीम को इस आंकड़े तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से ल्यूक वूड 4 ओवर में 68 रन देकर मंहगे गेंदबाज साबित हुए। पांड्या ने भी 2 ओवरों में 41 रन खर्च किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। शुरुआती तीन विकेट महज 65 रनों पर गंवा दिए। रोहित शर्मा 8, ईशान किशन 20 और सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 63 रन और हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया। वही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 17 गेंदों में 37 रनों का योगदान देकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार और रसिख दर सलाम 3-3 विकेट अपने नाम किए।