on this day in 2024 india notched up their biggest test win in terms of runs beating england by 434 in rajkot

India's biggest Test win: आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 फरवरी 2024 को भारत ने राजकोट में इंग्लैंड को 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। साथ ही घर पर अपना दबदबा कायम रखा। इस मुकाबले में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक पारी में रिकॉर्ड 12 छक्के लगाते हुए 214 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। 

भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत 

15 से 18 फरवरी के बीच राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतकीय पारी खेली। 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए। इनके आलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने भी 225 गेंदों का सामना करते हुए अपने घरेलू मैदान पर 112 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वहीं सरफराज खान ने 62 रनों का योगदान दिया। जिसके चलते भारत ने पहली पारी में 445 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने बने डकेट की 153 रनों की शानदार पारी के दम पर पहली पारी में 319 रन बनाकर मैच में वापसी की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट और कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की 214 रनों की पारी के दम पर 430 रन बनाकर पारी घोषित की। यशस्वी जायवासल ने नवजोत सिंधू के रिकॉर्ड 8 छक्को का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक पारी में 12 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 

हालांकि दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम रवींद्र जडेजा कके पांच विकेटों के चलते महज 122 रनों पर सिमट गई। इसके चलते भारत ने इतिहास रचते हुए 434 रनों के विशाल अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की।