jasprit bumrah

Credit: IPL

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 11 अप्रैल 2024 को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई की जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। इस स्टार तेज गेंदबाज ने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी कराते हुए लिया पांच विकेट हॉल 

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए, पांच बार के चैंपियन ने मुंबई के बल्लेबाजी के अनुकूल मैदान पर 20 ओवरों में  8 विकेट पर 198 रनों के स्कोर पर बेंगलुरु को रोक दिया। बुमराह ने मैच के तीसरे ओवर में विराट कोहली को आउट किया। आरसीबी के दिग्गज नौ गेंदों में केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली के बाद, विल जैक्स अगले ओवर में आकाश मधवाल के शिकार बने।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पटिदार ने 47 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी की। पाटिदार 26 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद कोएत्ज़ी का शिकार हुए। पटेल की जगह लेने आए ग्लेन मैक्सवेल श्रेयस गोपाल के हाथों कैच आउट हो गए और चार गेंद बिना खाता खोले चलते बने। मैच के 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर डु प्लेसिस और महिपाल लोमरोर बुमराह के अगले शिकार थे। सौरव चौहान और वैशाख विजय कुमार 19वें ओवर में तेज गेंदबाज को संभालने में विफल रहे, जिसके चलते बुमराह ने अपने करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल लिया। 

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने जीता मैच

मदद की 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने सिर्फ 53 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी की। ईशान 34 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धूनाई की।

इस दौरान सूर्या ने 19 गेंदों में नौ चौकों (पांच चौके और चार छक्के) की मदद से 52 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बल्ले से कैमियो किया और सिर्फ छह गेंदों में नाबाद 21 रनों की अपनी तेज पारी के साथ अपनी टीम को घर ले गए। तिलक वर्मा भी अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और 10 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 16 रन बनाकर मुंबई को रोमांचक मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई।