pbks crushed kkr by eight wickets and registered most successful ipl chase in 2024

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 26 अप्रैल 2024 को आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे सफल रन चेज कर लिया है। कोलकाता को उसी के घर में पंजाब के किंग्स ने मात दी। पंजाब की ओर से जॉनी बेयस्टो ने शानदार शतक जड़ा। पंजाब किंग्स ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। 

पंजाब ने किया आईपीएल इतिहास के सबसे बडे़ लक्ष्य का पीछा 

खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल्फ साल्ट और सुनील नरेन की पहले विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी। साल्ट 37 गेंदों में 75 गेंद और नरेन ने 32 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। उसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 39 रन, आंद्रे रसल ने 12 गेंदों में 24 रन और श्रेयस अय्यर ने 10 गेंदों में 28 रनों का योगदान देकर कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़कर बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि प्रभसिमरन सिंह 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर चलते बने। हालांकि इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों 108 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इस दौरान शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर इस ऐतिहासिक जीत में पंजाब के अहम योगदान दिया। ऐसे में पंजाब किंग्स ने इन दोनों खिलाड़ियों की नाबाद पारी के दम पर महज 18.4 ओवर में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े रन चेज है।