
Credit: IPL
आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 4 अप्रैल 2024 को आईपीएल 2024 में खेले गए पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकबाले में पंजाब ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के धमाकेदार बल्लेबाज शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 19.5 ओवर में 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।
शशांक सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी से पंजाब ने जीता रोमांचक मैच
टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स शुभमन गिल को रोकने में विफल रही। गुजरात के कप्तान ने 48 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए और मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने भी क्रमशः 33 (19) और 23 (8) रन बनाकर गुजरात को 199 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, पीबीकेएस ने अपने कप्तान शिखर धवन की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने जुझारूपन का प्रदर्शन किया और अपने बल्ले से कुछ बेहतरीन पारी खेलकर सिर्फ 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रभसिम्रान सिंह ने भी 24 गेंदों पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऐसे में पंजाब किंग्स को मुकाबले जीतने के लिए 27 गेंदों में 50 रनों की जरूरत थी। ऐसे में शशांक सिंह ने आखिरी के ओवरों में आशुतोष सिंह के साथ सिर्फ 22 गेंदों में 43 रनों की मजबूत साझेदारी कर पंजाब को लक्ष्य के करीब ले गए।
मैच के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए महज सात की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने पहली ही गेंद पर आशुतोष का विकेट गंवा दिया। आशुतोष ने चार चौके और एक छक्की की मदद से 17 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने। आशुतोष आउट होने के बाद शशांक सिंह ने जिम्मेदारी संभाली और एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को मैच जीता दिया। आशुतोष को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।