
Credit: IPL
आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 2 मई 2024 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक रन से हराकर रोमांचक मैच जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 201 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स निर्धारित ओवरों में 200 ही बना सकी।
भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर SRH ने जीता रोमांचक मैच
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ सिर्फ 58 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर लड़खड़ाती पारी को सहारा दिया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैच के 15वें ओवर में अवेश खान की शानदार गेंद पर 44 गेंदों में 58 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद रेड्डी पारी के अंत तक क्रीज पर बने रहे और सिर्फ 42 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। उनकी इस पारी में 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने भी अपने बल्ले से कुछ शानदार स्ट्रोक लगाए और 19 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाकर हैदराबाद का स्कोर 200 पार पहुंचाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवरों में भी दो झटके दिए। अनुभवी तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में जोस बटलर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को आउट कर दिया। हालांकि इसके बावजूद युवा यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने रॉयल्स की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुे मुकाबले में वापसी कराई। दोनों युवा बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की।
जायसवाल 14वें ओवर में टी नटराजन गेंद पर अपना अहम विकेट गंवा बैठे। हालांकि जायसवाल ने इस बीच 40 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया। जायसवाल के कुछ देर बाद पराग भी SRH के कप्तान पैट कमिंस के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए। पराग ने 49 गेंदों में 77 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौटे। पारी के अंतिम ओवरों में, रोवमैन पॉवेल ने धमाकेदारा पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 27 रन बनाए। अंतिम ओवर राजस्थान को जीत के लिए महज 12 रनों की दरकार थी। हालांकि राजस्थान केवल 10 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर ने घातक गेंदबाजी करते हुए इनका बचाव किया। भूवी ने आखिरी में 41 रन देकर 3 विकेटों के साथ अपना स्पेल समाप्त किया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।