will jacks smashed maiden ipl ton guiding rcb to 9 wicket over gt in 2024

Credit: BCCI/IPL

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 28 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2024 45वां मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में RCB के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स ने महज 41 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर बेंगलुरु को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। RCB ने गुजरात से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा महज 16 ओवरों में कर दिया था। 

विल जैक्स ने जड़ा आईपीएल में पहला सैकड़ा 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद साई सुदर्शन की 49 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। स्कोर बोर्ड पर 200 रनों का स्कोर लगाने में कामयाब रही। उनके अलावा शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाफ डू प्लेसिस का विकेट 40 रनों के स्कोर पर गिरने के बाद विराट कोहली और विल जैक्स की जोड़ी ने नाबाद 166 रनों की साझेदारी कर बेंगलुरु में महज 16 ओवरों में मैच जीता दिया। विराट कोहली ने जहां 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। वहीं विल जैक्स ने 41 गेंदों में 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रचा। 

यह विल जैक्स के आईपीएल करियर की पहली शतकीय पारी थी। साथ ही इस सैकड़े के साथ जैक्स आईपीएल में सबसे तेज शतक लागाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 42 गेंदों में मुंबई के खिलाफ 2008 में शतकीय पारी खेली थी। साथ ही गुजरात के खिलाफ यह विराट कोहली और विल जैक्स की सबसे बड़ी साझेदारी थी।