आज से एक बरस पहले आज ही के दिन यानी 7 नवंबर को भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने इतिहास रचते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद दोहरी शतकीय पारी खेली थी।
वानखेड़े में ग्लेन मैक्सवेल ने खेली थी ऐतिहासिक पारी
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए स्टेज लीग मुकाबले में रनों का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते हुए मैक्सवेल की दोहरी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के नजरिए से अहम था। दोनों टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना था। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के की 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 291 रन बोर्ड पर लगाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने सात विकेट महज 91 रन पर गंवा दिए।
अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक, राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई ने 2-2 विकेट लिए। इस बीच क्रीज पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के जीत के करीब पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अपनी पारी के दौरान ग्लेन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। जिसके चलते वह दर्द कहराते हुए जमीन पर गिर गए।
हालांकि बावजूद इसके ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद पैट कमिंस ने भी 12 * (68) रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।