india defeated south africa by 337 runs in delhi test in 2015 sportstiger

भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मेट में दबदबा लंबे समय से चलते आ रहा है। ऐसे में आज से करीब 9 बरस पहले आज ही के दिन यानी 7 दिसंबर 2015 को मेजबान भारत औस साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला खेला गया। 3 से 7 दिसंबर के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने मेहमान साउथ अफ्रीका को 337 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस मुकाबले में भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने दोनों पारियों में शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 3-0 से जीती सीरीज 

इस मुकाबले से पहले सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ दिल्ली में खेलने उतरी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजयर 12 रन बनाकर पेवलियन लौट गए। इसके बाद भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद अजिंक्य रहाणे ने पहले कप्तान विराट कोहली और बाद में रविचंद्र अश्विन के साथ साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। 

इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 215 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 334 रन बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से केलि एबॉट ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम महज 121 रनों पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 42 रनों पारी खेली। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जड़ेजा ने 5 विकेट हॉल लिया। 

इसके बाद दूसरी पारी में 213  रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही चार झटके लगे। एक समय भारत का स्कोर 57-4 रन था। हालांकि इसके बाद कप्तान विराट कोहली (88 रन) के साथ अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। जिसके चलते भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 267 रनों पर पारी घोषित कर दी। 

ऐसे में जीत के लिए 480 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 143 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि इस दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 15 घंटों से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की। इस दौरान टेम्बा बावुमा (153 मिनट), हाशिम अमला (289 मीनट), एबी डिविलियर्स (354 मीनट) और फाफ डु प्लेसिस (120 मीनट) ने मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश की लेकिन आर अश्विन ने 5 विकेट लेकर भारत को जीताने में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।