kagiso rabada

मौजूदा समय में सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में शुमार साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का क्रिकेटर बनने का सफर काफी रोमांचक करने वाला रहा है। आज के दिन यानी 25 मई 1995 को साउथ अफ्रीका के जोहासंबर्ग में  डॉक्टर पिता और वकील मां के घर जन्में कगिसा रबाडा अपने बचपन में क्रिकेटर नहीं रग्बी प्लेयर बनना चाहते थे।वह स्कूल की टीम से रग्बी खेलते थे। लेकिन एक बार ऑफ सीजन होने की वजह से उन्होंने मजे मजे में क्रिकेट खेलना शुरू किय। बाद में उन्हें ना तो उन्हें ए लेवल की क्रिकेट टीम और ना ही रग्बी टीम में जगह मिल। यही से इस खिलाड़ी का रग्बी से मोहभंग हो गया और वह क्रिकेटर बनने की राह पर निकल पड़े। 

2013 में की घरेलू क्रिकेट खेलने की शुरुआत 

आज से करीब 11 साल पहले रबाडा ने पहली बार साउथ अफ्रीका की घरेलू टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमें शानदार प्रदर्शन के चलते रबाडा को 2014 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में चुना गया। यह  रबाडा के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए बड़ा मंच थ। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में सेमीफाइनल में अपनी तेज रफ्तार का जादू दिखाया। 2014 अंडर -19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रबाडा ने महज 25 रन देकर 6 विकेट झटक डाले। और साउथ अफ्रीकी टीम को उस साल विश्व चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। 

रबाडा को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी के चलते वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल डेब्यू के तौर पर बड़ा ईनाम मिला। इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने साल 2014 में इंटरनेशनल  लेवल पर कदम रखा। 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रबाडा को उस मैच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के एक साल बाद यानी 2015 में रबाडा का वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू हु। बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण वनडे इंटरनेशनल मैच में रबाडा ने 8 ओवर में 3 ओवर मेडन डालते हुए हैट्रिक सहित 6 विकेट अपने नाम किए। 

इसके अलगे साल 5 नवंबर 2015 को भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। देखते ही देखते रबाडा ने साउथ अफ्रीका के कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए टेस्ट में रिकॉर्ड कायम किए। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 10,065 गेंदें फेंककर 250 विकेट चटकाते हुए अपने हमवतन दिग्गज डेल स्टने के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने। स्टेन ने यह कारनामा महज 9927 गेंदों में किया था। इसके साथ ही रबाडा तीन बार एक टेस्ट मुकाबले में 10 से अधिक विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। 

रबाडा का इंटरनेशनल करियर - 

कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की ओर से 62 टेस्ट मुकाबलों में 291 विकेट चटकाए हैं। वहीं अब तक खेले गए 101 वनडे मुकाबलों में 157 विकेट अपने नाम किए हैं। यहीं नहीं टी-20 मुकाबलों में भी रबाडा का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। इन्होंने 56 टी-20 मुकाबलों में 58 सफलताएं हासिल किए है।