
आज से 6 बरस पहले आज ही के दिन यानी 30 अप्रैल 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में हैट्रिक लेकर बड़ा कारनामा किया था। इस टाई के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
श्रेयस गोपाल ने बेंगलुरु के खिलाफ चटकाई आईपीएल हैट्रिक
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने एश्टन टर्नर के स्थान पर महिपाल लोमरोर को शामिल करके एक बदलाव किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए।आरसीबी के लिए, पवन नेगी ने टीम में वापसी की और कुलवंत खेजरोलिया ने भी शिवम दुबे के स्थान पर अपने पहले मैच में भाग लिया।
इस मुकाबले में राजस्थान के स्टार स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक ली, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच ओवर में 7 विकेट के स्कोर पर 67 रनों पर रोक दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 7 गेंद में 25 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाज वरुण आरोन को छक्के के लिए बाहर भेजा। हालांकि, श्रेयस गोपाल ने अगले ही ओवर में चीजों में बेंगलुरु की पारी को बड़ा झटका देते हुए कोहली, डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस के विकेट लेने के बाद अपनी हैट्रिक पूरी की। लगभग हर ओवर में विकेट गंवाने के चलते बेंगलुरु ने निर्धारित ओवर में 62/7 बोर्ड पर लगाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन सैमसन युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए। अंतिम 10 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी। हालांकि चिन्नास्वामी में आई भारी बारिश के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक के साथ संतुष्ट करना पड़ा।