2007

आज से करीब 17 साल पहले एक पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा खेला गया एक गैरजरूरी स्कूप शॉट, उस क्रिकेटर के लिए जिंदगीभर का नासूर साबित हुआ। हम बात कर रहे हैं आज ही के दिन यानी 28 मई 1974 को जन्में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे मिस्बाह उल हक की। पाकिस्तान के लिए करीब दो दशकों तक क्रिकेट खेलने वाले मिस्बाह उल हक को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेले गए स्कूप शॉट के लिए फैंस तक से फटकार सुननी पड़ी है। 

उस एक शॉट के चलते पाकिस्तान को गंवाना पड़ा टी20 वर्ल्ड कप खिताब

आज से करीब 17 साल पहले साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। उस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गौतम गंभीर की 54 गेंदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी के दमपर भारत ने निर्धारित ओवरों में 157 रन बोर्ड पर लगाए। 

जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने मिस्बाह उल हक की शानदार बल्लेबाजी के चलते लगभग अपने पक्ष में कर ही लिया था। लेकिन फिर मिस्बाह ने वो एक गलती की जिसकी हम ऊपर बात कर रहे थे। दरअसल पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों में 13 रनों की दरकार थी। एमएस धोनी ने जोगिंदर शर्मा को गेंद सौंपी। पहली गेंद वाइट होने के चलते अब पाकिस्तान को छह गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी।

हालांकि मिस्बाह और मोहम्मद आसिफ आखिरी जोड़ी के रूप में क्रिज पर मौजूद थे। ऐसे में मिस्बाह ने जोगिंदर शर्मा की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को और करीब ला दिया। हालांकि 4 गेंदों पर महज छह रनों की जरूरत थी। तभी मिस्बार ने थर्ड मैन की ओर स्कूप शॉट खेला और श्रीसंत के हाथों में आसान कैच थमा बैठे। इस स्कॉप शॉट के चलते पाकिस्तान पहला ही टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने से चूक गई। 

पीसीबी के साथ काम किया

मिस्बाह उल हक ने 2019 से 2021 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम किया। इस दौरान मिस्बाह पाकिस्तान पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आए।