saeed anwar

आज से करीब 27 साल पहले 21 मई 1997 को भारत और पाकिस्तान के बीच इंडिपेंडेंस कप का छठा मुकाबला चेन्नई में खेला गया। खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने कहर बरपाते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। यहीं नहीं अनवर ने उस मुकाबले में 194 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्त्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। 

13 सालों तक सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम 

6 सितंबर 1968 को पाकिस्तान के कराची में जन्में सईद अनवर अपनी बेहतरीन टाइमिंग और प्लेसमेंट के लिए जाने जाते रहे हैं। सईद अनवर को सबसे ज्यादा भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में मजा आता था। इसके चलते अनवर ने कई बेहतरीन वनडे और टेस्ट पारियां भारत के खिलाफ खेली। इसका सबसे बड़ा सबूत है। आज ही के दिन यानी 21 मई 1997 को भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में इंडिपेंडेंस का छठा मुकाबला खेला गया था।

उस मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 5 छक्कों की मदद से 194 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सईद अनवर को पवेलियन भेजकर दोहरा शतक लगाने से रोका था।

13 साल बाद सचिन ने तोड़ा अनवर का रिकॉर्ड 

सईद अनवर का 194 रनों का व्यक्तिगत स्कोर 13 सालों तक कोई नहीं तोड़ सका। साल 2009 में जिम्बाब्वे के क्रिकेटर चार्ल्स कोवेंट्री ने नाबाद 194 रनों की पारी खेलकर सईद अनवर के स्कोर की बराबरी की। वहीं 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सईद अनवर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवाया। 

चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले में सईद अनवर की शानदार पारी की मदद से पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवरों में महज 292 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए उस मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने 107 और विनोद कांबली ने 65 रनों की पारियां खेली थी।