on this day in 2024 second consecutive sa20 title for sunrisers eastern cape

आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 10 फरवरी 2024 को केपटाउन में खेले गए SA20 2024 फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डबरन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हराकर लगातार दूसरा SA20 खिताब अपने नाम किया था। उस मुकाबले में सनराइजर्स की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया था। एडेन मार्कराम से लेकर ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हर्मन और टॉम एबेल की शानदार पारियों के दम पर सनराइजर्स को 204 रन बनाने में मदद की थी। 

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता था लगातार दूसरा खिताब 

इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खुद कप्तान एडेन मार्कराम समेत ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हर्मन और टॉम एबेल की शानदार पारियां खेलकर सनराइजर्स को 204 रनों तक पहुंचाने तक मदद की थी। सनराइजर्स की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 गेंदों पर सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टॉम एबेल ने 55 रनों का योगदान दिया। वहीं कप्तान मार्करम ने 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली। डबरन सुपर जायंट्स की ओर से केशव महाराज ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए थे। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डबरन सुपर जायंट्स की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को महज 3 रनों उनको डेनियल वॉराल ने शिकार बनाते हुए पवेलियन भेज दिया। डबरन की ओर से वियान मूल्डर 38 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे थे। वॉराल और यानसन की इस जोड़ी ने डबरन को 17 ओवर में महज 115 रनों पर रोककर 89 रनों से जीत दर्ज की थी। 

मुकाबले में साउथ अफ्रीकी युवा गेंदबाज मार्को यानसन ने चार ओवर के अपने स्पेल में 30 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया। पूरे सीजन में यानसन दस पारियों में 7.66 की इकॉनमी से 20 विकेट लेकर सत्र के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं वॉराल ने 4 ओवर के स्पेल में 3.75 के इकॉनमी रेट से 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।