vivian richards sportstiger

दुनिया के महानत्तम बल्लेबाजों में से एक पूर्व कैरेबियन दिग्गज सर विव रिचर्ड्स ने आज से करीब 36 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेलकर एक यादगार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। रिचर्ड्स की यह शानदार पारी 1984 में खेली गई इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। सर विव रिचर्ड्स की इस अहम पारी के चलते वेस्टइंडीज इंग्लैंड को उनके घर में शिकस्त देने में कामयाब हो पाई थी। 

इंग्लैंड दौर पर गई थी वेस्टइंडीज 

7 मार्च 1952 को  एंटीगुआ के  सेंट जॉन्स में जन्में सर आइजैक विवियन एलेक्जेंडर रिचर्ड्स को क्रिकेट जगत में सर विव रिचर्ड्स के नाम से जाना जाता है। रिचर्ड्स का नाम डॉन ब्रैडमैन, गैरीफील्ड सोबर्स जैसे कई दुनिया के महात्तम क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार है। दुनिया के इस महानत्तम बल्लेबाज ने करीब 36 साल पहले  आज से  ही दिन  31 मई 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ एक अविश्वनीय पारी खेलकर कैरेबियन टीम को इंग्लैंड में मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।  

विव रिचर्ड्स ने खेली थी वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी 

दरअसल 1984 में वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में सर विव रिचर्ड्स ने 170 गेंदों पर 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 189 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 272 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। 

विव रिचर्ड्स की यह पारी इस लिए सराहनीय है क्योंकि एक समय वेस्टइंडीज 102 रनों के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। फिर रिचर्ड्स ने 9 विकेट के लिए माइकल होल्डिंग के साथ मिलकर 106 रनों की अहम साझेदारी की थी। 

 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड कैरेबियन गेंदबीजों की घातक गेंदबाजी के सामने 168 रनों पर सिमट गई थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 104 रनों की विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी।  इस मुकाबले में विव रिचर्ड्स की नाबाद 189 रनों पारी 13 सालों तक वनडे की सर्वश्रेष्ठ  पारियों में से एक रही थी। उनके इस शानदार रिकॉर्ड को पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने तोड़ा था।