england crumbled against spin again in the final test of their india tour in 2021

Credit: BCCI

आज से ठीक 4 बरस पहले आज ही के दिन यानी 5 मार्च, 2021 को, भारत ने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से हराया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड की कमजोरी फिर से खुलकर सामने आई। पूरी सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने 18 विकेट चटकाए।

भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करती नजर आई इंग्लिश टीम 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अक्षर पटेल ने भारत को शुरुआती दो सफलताएं दिलाई। उन्होंने डॉम सिबली और जैक क्रॉली को जल्दी-जल्दी आउट कर पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी मेहमान टीम की खतरनाक स्थिति का फायदा उठाते हुए रूट और जॉनी बेयरस्टो के विकेट चटकाए। बेन स्टोक्स और ओली पोप ने 45 रन की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान क्रीज पर मौजूद स्टोक्स ने अर्धशतक बनाया लेकिन 55 रन बनाने के बाद अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके।

 

ऐसे में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 205 रन पर समेट दिया। पटेल पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 26 ओवर के अपने स्पेल में 68 रन देकर 4 विकेट गंवाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने 19.5 ओवरों में 47 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जवाब में भारत ने ऋषभ पंत की शानदार पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 365 रन बनाए। इस मुकाबले में पंत ने अपना तीसरा टेस्ट शतक बनाया। इस मुकाबले में उन्होंने 174 गेंदों पर नाबाद 96 रन बनाए।

अश्विन और पटेल ने दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई। दूसरी पारी में, अश्विन ने पटेल मिलकर बढ़िया गेंदबाजी कराते हुए इंग्लैंड की टीम को केवल 135 रन पर समेट दिया। दोनों स्पिनरों ने क्रमशः पांच विकेट लेकर भारत को बेहतरीन जीत दिलाई। इस पारी में अश्विन के 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं मैच में ऋषभ पंत को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।