
पिछले एक दशक से पाकिस्तान टीम को भारत के सामने मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में लगातार करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में भारत ने एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज और सुपर- 4 में खेले गए दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को धुल चटाकर अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा है। हालांकि पाकिस्तान की इस हार के बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए एक रोचक बयान दिया है। जिसमें कहा है कि किस तरीके से पाकिस्तान टीम भारत को क्रिकेट के मैदान पर हरा सकती है।
इमरान खान ने पाकिस्तान टीम को दिया भारत के खिलाफ जीत का मंत्र
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ सालों से जेल में मौजूद है। हालांकि एशिया कप में भारत के खिलाफ दो लगातार मुकाबलों में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर तंज कसते हुए उनको भारत के खिलाफ जीत का मंत्र दिया है।
इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दो जीत के बाद व्यंग्यात्मक टिप्पणी की।
पूर्व प्रधानमंत्री की बहन अलीमा खान ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इमरान ने सुझाव दिया है कि भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतने का एकमात्र तरीका यह है कि सेना प्रमुख जनरल मुनीर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नकवी सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करें, जबकि अंपायर पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJP) काजी फैज ईसा और पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा हों।
ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ के फाइटर जेट वाले इशारे पर सामने आई BJP की प्रतिक्रिया, दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की याद
उन्होंने आगे कहा कि तीसरे अंपायर की भूमिका इस्लामाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश सरफराज डोगर को निभानी चाहिए। अलीम खान ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को जब भारत के हाथों हालिया दो लगातार हार के बारे में बताया तो उन्होंने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी को भाई-भतीजावाद से क्रिकेट टीम को बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराया।
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान 2023 से कई मामलों में जेल में बंद है।