shahid afridi s social media accounts banned once again by indian government

Credit: Google

भारत  और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। उनकी इस बल्लेबाजी को देखकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी भारतीय टीम की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। 

भारत की जीत पर क्या बोले शाहिद अफरीदी 

मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और वे 200 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते थे। उन्होंने समा टीवी पर एक शो पर बात करते हुए कहा "भारत जीत का हकदार था। उनका रवैया, उनकी मानसिकता, उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी - मैं आज उनकी फील्डिंग का ज़िक्र नहीं करूँगा! - लेकिन कुल मिलाकर उनकी मानसिकता और वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमें भी यही मानसिकता अपनाती हैं। आप इस दृष्टिकोण को देख सकते हैं। पाकिस्तान ने कुछ गलतियाँ कीं जिनसे नतीजा खराब हुआ, लेकिन भारत एक बेहतरीन टीम है। मुझे लगता है कि अगर उन्होंने 200 रन भी बनाए होते, तो भी भारत जीत जाता।"

इसके साथ ही अफरीदी ने फिर पाकिस्तान की गलतियों की ओर इशारा करते हुए कहा "एक समय मुझे लगा कि पाकिस्तान टीम 190 तक पहुँच जाएगी। लेकिन 14-15 ओवर के बाद, 18 गेंदों पर सिर्फ़ 14 रन बने और इसमें एक छक्का भी शामिल था... यह चिंता का विषय है।" पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन था और 14 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन हो गया। फिर भी, अगले 3 ओवरों में, 15 से 17 ओवरों तक, उन्होंने सिर्फ़ 14 रन जोड़े, और कोई तेज़ी नहीं आई। यानी 10वें ओवर से उन 7 ओवरों में, पाकिस्तान ने सिर्फ 42 रन जोड़ सकी।"