
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला खेला गया। खेले गए उस मुकाबल में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 172 रनों का लक्ष्य महज 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और क्रिकेटर योगराज सिंह ने शुभमन गिल के एक ही जैसे लगातार दो बार आउट होने को लेकर चिंता व्यक्त की है।
शुभमन गिल के बोल्ड होने को लेकर योगराज सिंह ने जाहिर की चिंता
एशिया कप 2025 के सुपर- 4 मुकाबले में मिली जीत के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है। दरअसल गिल और अभिषेक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की नाबाद साझेदारी कर मुकाबला भारत की तरफ कर दिया। हालांकि गिल 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर एक बार फिर अंदर आती गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।
इस बीच योगराज सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं आपको एक बहुत ही आसान सी बात बताता हूँ। शुभमन गिल और अभिषेक जिस तरह से खेल रहे हैं, अगर आपके पास 250 रन भी हों, तो आप लक्ष्य का पीछा करेंगे, लेकिन इन दोनों को 15 ओवर तक खेलना होगा।"
योगराज ने भारत की बल्लेबाजी रणनीति में उनकी साझेदारी के महत्व पर भी बात की। उन्होंने कहा "कल को ही देख लीजिए, हमने 9 ओवर में 100 रन बनाए थे। 10वें ओवर में, जब शुभमन आउट हुए, तब हमारा स्कोर 105 रन था और जल्द ही अभिषेक भी आउट हो गए। इसलिए मुझे लगता है कि वे एक-दूसरे पर बहुत निर्भर हो गए हैं। शुभमन दो बार एक ही लाइन और लेंथ पर बोल्ड हो चुके हैं। इसलिए यह चिंता का विषय है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी गेम से बड़ा नहीं हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा "आप कभी भी खेल से बड़े नहीं हो सकते। चाहे आप कितने भी बड़े खिलाड़ी क्यों न हों। आपका 100, 200, 300, 400, खिलाड़ी का दिमाग खेल से बड़ा नहीं होता। आपको हमेशा एक स्टूडेंट बने रहना चाहिए। आप जितने ज़्यादा विद्यार्थी होंगे, जीवन में उतने ही ज़्यादा सफल होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम जीतेगी। लेकिन कल जैसा नहीं होना चाहिए। क्योंकि जब स्कोर था, और जब हमने मैच जीत लिया, तो ऐसा नहीं होना चाहिए। एक खिलाड़ी को 20 ओवर तक खेलना चाहिए।"
बता दें कि गिल पाकिस्तान से पहले ओमान के खिलाफ ही अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए थे।