pakistan registered the biggest win in test history against india imran khan was the hero sportstiger

आज से तकरीबन 42 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 दिसंबर 1982 को भारत और मेजबान पाकिस्तान के बीच कराची में छह मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान ने कप्तान इमरान खान की घातक गेंदबाजी के दम पर मुकाबला एक पारी ओर 86 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। 

इमरान खान ने पाकिस्तान को दिलाई शानदार जीत 

आज से 42 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 दिसंबर को दूसरे टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव की 53 गेंदों पर 73 रनों की विस्फोटक पारी की मदद से 53.1 ओवर में 169 रन बोर्ड पर लगाए। कपिल देव के अलावा अरुण लाल ने 35 रनों का और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 24 रनों का योगदान देकर भारतीय टीम को उस स्कोर तक पहुंचाने में अमह योगदान दिया। 

वहीं पाकिस्तान की ओर से नए नवेले कप्तान इमरान खान ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 3 विकेट लिए उनका साथ अब्दुल कादिर ने दूसरे छोर से बेहतरीन गेंदबाजी कराते हुए बखूबी निभाया। कादिर के हिस्से में 4 सफलताएं आई। वहीं सरफराज नवाज के हिस्से 2 विकेट आए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पाकिस्तान ने 18 रनों के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद जवादे मियांदाद ने 39 रनों की पारी खेलकर लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि उनके आउट होने के बाद जहीर अब्बास और मुद्दासर नजर ने क्रमश:186 और 119 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 452 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई। 

इसके जवाब में फॉलोओन खेलते हुए 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में ही 197 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दिलीप वेंगेस्कर 79 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। हालांकि इस जीत के चलते पाकिस्तान ने भारत को एक पारी और 86 रनों से हराकर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इमरान खान दूसरी पारी में 60 रन देकर 8 विकेट लेने में कामयाब रहे। साथ ही पाकिस्तान को जीताने में अहम योगदान दिया।