kuldeep yadav sportstiger

भारत के स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर को करारा जवाब देकर सुर्खियां बटोंरी है। दरअसल कुलदीप यादव अभी ग्रोइन की चोट के कारण एनसीए में मौजूद है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में शामिल नहीं होंगे। वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेले थे, जहां उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। 

कुलदीप यादव ने एक्स पर ट्रोलर को दिया करारा जवाब 

19 नवंबर 2023 की रात भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस हार के ठीक एक बरस बाद भी फैंस का खिलाड़ियों पर गुस्सा देखने को मिला। इस बीच एक  @Manas263 नाम के हैंडल वाले एक युजर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की जर्सी में कुलदीप यादव की तस्वीर शेयर करते हुए उनको जमकर ट्रोल किया। युजर ने कुलदीप की आलोचना करते हुए लिखा 'सबकी पिल*ई हो रही है, लेकिन इस BK* को कोई क्यों नहीं पे* रहा'

ट्रोलर की इस अश्लील भाषा से नाराज होकर कुलदीप ने उसको जवाब देने को फैसला करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से रिप्लाई करते हुए लिखा कि 'हांजी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यारा लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति-दुश्मनी है।' गौरतलब है कि कुलदीप पिछले कुछ समय से भारतीय ड्रेसिंग से दूर हैं। BCCI के अनुसार लेग स्पिनर को 'बाएं ग्रोइन की पुरानी समस्या' है और जिसके चलते उन्हें बेंगलुरु भेजा गया है।

बीसीसीआई ने BGT की टीम का ऐलान करते समय एक बयान में कहा, 'कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें बाएं कंधे की समस्या के चलते बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा गया है। बता दें कि कुलदीप ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 4 बार पांच विकेट लेते हुए कुल 56 विकेट चटकाए हैं।