मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला पर्थ में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 2002 के बाद दूसरी टेस्ट सीरीज अपने नाम की।
शाहीन- नसीम ने की घातक गेंदबाजी
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला पर्थ में खेला गया। जिसमें पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए मेजबान टीम को 31.5 ओवरों में महज 140 रनों पर सिमेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबट 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं हारिस रऊफ के हिस्से 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। हालांकि अब्दुल्ला 37 रन बनाकर मॉरिस का शिकार बने। इसके फौरन बाद ही सईम अयूब भी बोल्ड होकर चलते बने। हालांकि बाबर आजम (28 रन) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (30 रन) ने 57 रनों की नाबाद साझेदारी करते पाकिस्तान को 8 विकेट से मैच जीताने में अहम योगदान दिया।
इस जीत के साथ पाकिस्तान तकरीबन 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियन सरजमी पर 2-1 से वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने इससे पहले 2002 में मेजबान टीम को हराते हुए पहले बार वनडे सीरीज अपने नाम की थी। उस समय वकार यूनिस पाकिस्तान टीम के कप्तान थे। उस सीरीज में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को आखिरी दो मैच हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।