pakistan pacer aamer jamal charged with pkr 1 4 million from pcb

Courtesy: PCB

पिछले साल की आखिर में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां मेजबान टीम के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को मुंह की खानी पड़ी थी। हालांकि उस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने पीसीबी द्वारा जारी आचार सहिंता का उल्लंघन किया था। जिसके लिए उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा। पीसीबी की मार सबसे ज्यादा पाकिस्तानी ऑलराउंडर आमिर जमाल पर पड़ी। 

आमिर जमाल पर कैप पर 804 लिखने के चलते लगा भारी जुर्माना 

सूत्रों ने के अनुसार इंग्लैंड की घरेलू श्रृंखला से लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे तक 3 मिलियन पाउंड से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। सबसे भारी जुर्माना आमिर जमाल पर लगाया गया था, जिन्होंने इंग्लैंड श्रृंखला में एक इंटरव्यू के दौरान राजनीतिक रूप से प्रेरित कैप पहनी थी, जिसपर '804' नंबर लिखा हुआ था। जिसके परिणामस्वरूप लगभग 1.3 मिलियन पाकिस्तानी रूपये का जुर्माना लगाया गया था। 804 जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का बैज नंबर है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अपने होटल में देर से लौटने के लिए सलमान अली आगा, सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका में चार खिलाड़ियों पर टीम के कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया। जिसमें सूफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी और उस्मान खान जैसे खिलाड़ी शामिल थे। जिन पर 200-200 डॉलर जुर्माना लगाया गया था। पीसीबी ने कहा है कि अनुशासनात्मक मामले आंतरिक हैं और सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं किए जाते हैं, क्योंकि इस तरह के खुलासा करने से खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है। गौरतलब है कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से टीम के जल्दी बाहर होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेटर कड़ी जांच के दायरे में हैं।

बता दें कि पाकिस्तान टीम 16 मार्च से क्राइस्टचर्च के हगले ओवल में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के साथ न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करेगा। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी।