पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम ( Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर के ऐतिहासिक थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही नदीम पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। इस कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरशद नदीम के ससुर ने उनको गोल्ड मेडल जीतने पर भैंस गिफ्ट में देने का ऐलान किया है।
गोल्ड मेडल जीतने पर अरशद को गिफ्ट में मिली भैंस
पाकिस्तान के पहले गोल्ड मेडलिस्ट बने जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम को जीत के बाद कई गिफ्ट मिल रहे हैं। हालांकि सबसे कीमती गिफ्ट उनके ससुर ने दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरशद को उनके ससुर ने एक भैंस गिफ्ट में दी है। जिसकी कीमत पाकिस्तानी रुपयों में 5 से 10 लाख के करीब बताई जा रही है।
उनके ससुर मोहम्मद नवाज ने मीडिया को बताया कि "यह ध्यान देने योग्य है कि भैंस ग्रामीण पालन-पोषण के साथ अच्छी तरह से चलती है और नदीम के गांव में इसे "बहुत मूल्यवान" और "सम्मानजनक" माना जाता है। उन्होंने आगे कहा, "नदीम को भी अपनी जड़ों पर गर्व है और सफलता के बावजूद, उसका घर अभी भी उसका गाँव है और वह अभी भी अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता है।
गोल्ड मेडल जीतते ही हुई पैंसों की बारिश
पाकिस्तान के इतिहास में पहले बार व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी जैवलिन स्टार अरशद नदीम की गुरबती की कहानी सबने देख ली है। मार्च 2024 में अरशद के पास जैवलिन खरीदने के पैंसे नहीं थे। अब पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही एथलीट पर पैसों की जमकर बारिश होने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने अरशद के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की इनामी राशी का एलान किया है। इसके साथ नदीम के होमटाउन खानेवाल में नदीम के नाम पर एक स्पोर्ट्स सिटी बनाने की घोषणा भी की है।
मरयम के अलावा पाकिस्तानी सिगंर एक्टर अली जफर ने भी 10 लाख पाकिस्तानी रुपये इनाम के तौर पर देने बात कही है। इसके अलावा अरशद नदीम को गोल्ड मेडल जीतने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से भी 50 हजार डॉलर मिलें है। यानी पाकिस्तानी रुपये के हिसाब 1 करोड़ 40 लाख रुपये मिलने वाले हैं। इसके अलावा सिंध के गवर्नर कामरान टेस्सोरी ने भी अरशद नदीम के लिए 10 लाख रुपये इनामी राशी का एलान किया था।