bangladesh register historic first test win over pakistan in rawalpindi

Picture Credit: X

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेटों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। 

पाकिस्तान को घर में हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास 

रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने  जीत  दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए थे उनमें से 12 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए इस 14वें मुकाबले में बांग्लादेश ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेजबान पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तान ने उपकप्तान साऊद शकील की 141 रनों की और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 171 रनों की नाबाद पारी के दम पर बोर्ड पर 448 रनों का स्कोर लगाकर पारी घोषित की। 

जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहली पारी में मुश्फिकुर रहीम की 191 रनों की और महंदी हसन मिराज की 77 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में 565 रन बोर्ड पर लगाकर 117 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल की। 

हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए। मोहम्मद रिजवान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूक सका। रिजवान की 51 रनों की पारी के चलते पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रनों के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए महंदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए  क्रमश: 4 और 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 30 रनों के लक्ष्य का आराम से हासिल कर इतिहास रच दिया।