bangladesh stun pakistan with first ever test series win against them fans react sportstiger

पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार पर फैंस ने पाक टीम को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। 

पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर फैंस ने टीम को किया जमकर ट्रोल 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेटों से हराने के बाद बांग्लादेश ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम अब्दुल्लाह  शफीक के जल्दी विकेट गिरने के बाद कप्तान शान मसूद और युवा सलामी बल्लेबाज साईम अयूब के बीच 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।

हालांकि इसके बाद बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों ने टीम की वापसी करवाते हुए पाकिस्तान को महज 272 रनों पर रोक दिया।  हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम पहली पारी में शुरुआती झटकों के बाद लिटन दास की शानदार शतकीय पारी के चलते 262 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान की और से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट चटकाकर पाकिस्तान को 12 रनों से बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। 

इसके बाद दूसरी पारी में पाक बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान की क्रमश: 47 और 43 रनों की पारियों के बावजूद मजह 172 रनों पर सिमट गई। जिसके जबाव में 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस बीच पाकिस्तान की इस करारी हार पर फैंस ने पाक टीम को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आएय़। 

यहां देखिए पाकिस्तान की हार पर फैंस के मजेदार रिएक्शन -