bangladesh register historic test win over pakistan

Picture Credit: X

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबल के आखिरी दो दिन बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम की। इसके साथ दोनों टीम को बीच खेले गए 14 मुकाबलों में से 12 पाकिस्तान और 2 मुकाबले बांग्लादेश जीतने में कामयाब रही। 

दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के साथ बांग्लादेश ने रचा इतिहास 

पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश ने एक और इतिहासिक कारनामा करते हुए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 5 विकेटों से हराकर पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्विप करते हुए 2-0 सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 274 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान 47 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टीम की वापसी करवाते हुए बांग्लादेश को 262 रनों पर रोक दिया। पाकिस्तान की और से  खुर्रम शहजाद 6 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

हालांकि 12 रनों की लीड के साथ मैदान पर उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आए। युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद और नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी संघर्ष करते दिखे। हसन महमूद ने पांच विकेट और नाहिद हसन ने चार विकेट चटकाए। पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 46.4 ओवर खेलते हुए 172 रन बोर्ड पर लगा सकी। जिसके चलते बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला।

जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने जाकिर हुसैन की 40 रनों की विस्फोटक पारी के साथ-साथ कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और मोमिनुल हक की क्रमश: 38 और 34 रनों की शानदार पारियों के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। गौरतलब है कि इससे पहले  पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घर में दिसंबर 2022 में 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।