मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हारकर दो मैचों की सीरीज 1-1 बराबर कर दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान करीब 3 साल से ज्यादा समय के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही है। इस मुकाबले में पाकिस्तान स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कराई।
3 साल बाद घर पर टेस्ट मुकाबला जीता पाकिस्तान
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी ओर 47 रनों से हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ने वाली पाकिस्तान टीम सीरीज के दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से हारकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेब्यूडेंट कामरान गुलाम की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 291 रन ही बना सकी। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। एक समय टीम ने 114 रनों पर 5 अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सलमान अली आगा ने 63 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 221 रन बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया।
हालांकि इसके बाद मेजबान टीम से मिले 296 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड दूसरी पारी में 144 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से स्टार स्पिनर नोमान अली ने दूसरी पारी में 46 रन देकर 8 विकेट और साजिद खान पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए।
वहीं इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स क्रमश: 37 और 27 रन बनाकर दूसरी पारी के टॉप स्कोरर रहे। इसके साथ 152 रनों से जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान ने 3 साल से ज्यादा समय के बाद अपनी सरजमी पर किसी टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज की। सीरीज का अगला टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।