babar azam virat kohli

आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच 14 मई को टी-20 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान 3 मैचों की सीरीज को 2-1 अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं इस मुकाबले में 75 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक टी-20 अर्धशतक जड़ने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 

विराट कोहली को पछाड़ बाबर आजम निकले आगे

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आयरलैंड ने लॉकर टर्कर की 73 रनों की धमाकेदार पारी दमपर निर्धारित ओवरों में 178 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने कप्तान बाबर आजम की 75 रनों की पारी और मोहम्मद रिजवान के 56 रनों के योगदान के चलते महज 17 ओवर में हासिल कर लिया। 

बाबर आजम ने अपनी इस पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 5 छक्के जड़े। इस धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के साथ बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सर्वाधिक 50 या उससे अधिक स्कोर के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 

बाबर आजम ने 39वीं बार यह कारनामा किया है। वहीं विराट कोहली अब तक 38 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काबिज है। रोहित शर्मा ने यह कारनामा 34 बार कर रखा है। 

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस अहम मुकाबले में बाबर आजम ने आयरिश गेंदबाज बेन व्हाइट के एक ओवर में 4 छक्के जड़कर पाकिस्तान की मैच में जीत निश्चित की थी। पाकिस्तान की और से शाहीन अफरीदी सर्वाधिक तीन विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।